बुधवार देर रात को गोपालगंज के मीरगंज के नरइनिया दुर्गा मंदिर के पास 25 वर्षीय मुकेश कुमार साह नाम के एक ई-रिक्शा चालक की गला रेत कर हत्या कर दी गई हैं। पुलिस के अनुसार हरियाणा में रहने वाला मृतक की पत्नी निशा देवी के पहले पति राम भगत एक हफ्ते से मीरगंज नगर में छुपा हुआ था। मौका मिलते ही उसने मृतक को फोन कर नरइनिया दुर्गा मंदिर के पास बगीचे में बुलाया और वहा उसकी हत्या कर दी। मीरगंज पुलिस ने हरियाणा भागने के क्रम में आरोपी को सिवान रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
गोपालगंज : पत्नी के पहले पति ने गला रेतकर की हत्या।
