गुरुवार को विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में माले नेताओं ने फर्जी मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ प्रदर्शन कर थाना का घेराव किया और मैरवा थाना प्रभारी मनोज कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी नेताओं ने थाना प्रभारी और छेड़खानी, पासपोर्ट में अवैध वसूली और टाइगर मोबाइल टीम के बिना जांच किए केस दर्ज करने वाले पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग उठाई। जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा के अनुसार विधानसभा सत्र के दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा एक इंजीनियर पर छेड़खानी का फर्जी मुकदमा दर्ज करने के बाद उन लोगों ने थाना प्रभारी को फोन किया था। लेकीन उन्होंने फोन काट दिया था। उनका यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं।
सीवान : थाने का घेराव कर थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग उठाई माले कार्यकर्ताओं ने।
