बिहार के गोपालगंज में पिता की संपत्ति हड़पने के लिए एक बेटे ने अपने ही पिता पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया। खबर के अनुसार इंदरवा बैरम गांव के निवासी इसराफिल मियां ने अपने भाई को अपने बड़े बेटे फैयाज अंसारी को गोद दे दिया था। उनके भाई ने अपने हिस्से की जमीन उसके नाम कर देने के बावजूद जैनुद्दीन अंसारी फैयाज अंसारी और इमरान अंसारी अन्य जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव बनाते और मारपीट करते थे। सोमवार को भी आरोपी बेटे ने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके बाद जख्मी पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने मामले की जांच के लिए उचका गांव थाने की पुलिस को निर्देश दिया है।
गोपालगंज : संपत्ति के लिए बेटे ने किया पिता पर हमला।
