सुल्तानपुर के नरायनपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह और प्रशिक्षक मुनेंद्र मिश्र की अगुआई में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बालक संवर्ग कबड्डी में लोदीपुर को नरायनपुर ने 18-8 से हराया। नरायनपुर की टीम में अनुराग, शाहबाज, करन, विकास, मेहताब सुजल, वैभव और हिमांशु शामिल थे। खो-खो के बालक और बालिका दोनों वर्ग में नरायनपुर ने जीत हासिल किया। तो वही ऊंचाहरा की टीम उप विजेता रही, उनके टीम में गुड़िया, पल्लवी, रानी और प्रिया शामिल थे।