लगातार दूसरी बार भारतीय बालिका अंडर-17 फुटबॉल टीम में सीवान की महिला फुटबॉल खिलाड़ी 16 वर्षीय खुशी कुमारी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जो 27 सितंबर को थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोलकीपर के रूप में वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगीं। बता दे की इससे पहले सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में उन्होंने तृतीय स्थान प्राप्त किया था और दूसरी बार एशियन फुटबॉल कांफ्रेडेशन में क्वालीफाईंग अंतिम राउंड हेतु उनका भारतीय फुटबॉल टीम में चयन किया गया है।
सीवान की किशोरी का अंतर्राष्ट्रीय अंडर-17 फुटबॉल टीम में हुआ चयन।
