सीवान : कक्षा 1 से 8 तक 20 सितंबर से होगी अर्धवार्षिक परीक्षा।

सिवान के सभी सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 8 तक 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित किया जा रहा हैं, जिसे लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने एक शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल के तहत पहली पाली में 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विद्यार्थीयों की परीक्षा ली जाएगी। बता दें कि पहले जहा विद्यार्थीयों की उतर पुस्तिका शिक्षक द्वारा जांच करवाया जाता था, तो वही इस बार विद्यार्थीयों की उतर पुस्तिका की जांच बीआरसी में करवाई जाएगी।

Bihar General India Local News Siwan

सीवान : रेलवे स्टेशन के आरपीएफ कॉलोनी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई।

सीवान रेलवे स्टेशन के आरपीएफ कॉलोनी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई हैं, जहा श्रीकृष्ण को उनके पिता द्वारा यमुना नदी पार कर नंद गांव ले जाते हुए दिखाया गया हैं। साथ ही श्री कृष्ण से जुड़ी कई अन्य झांकियां भी सजाई गई है, जिसको देखने के लिए शहर के श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही हैं। बता दें कि वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, मंडल रेल इंजीनियर स्टेशन, सत्येंद्र पंडित, विनोद रंजन गिरि और आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर संजय पांडेय द्वारा झांकी का उद्घाटन किया गया था।

Bihar India Local News Religion Siwan

सीवान : अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल।

सीवान के गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित जतौर बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी और पास के ही एक बंद पड़े मिठाई की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में पुलिस जीप में बैठे तीन पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। पुलिसकर्मियों की पहचान सिपाही रवि कुमार सिंह, एएसआई जयलाल राम और अजीत कुमार सिंह के रूप में हुई हैं। तो वही पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया हैं, साथ ही उसके ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रक के अन्य कागजों की जांच चल रही हैं।

Accident Bihar India Local News Siwan

सीवान : डीएवी पीजी कॉलेज में मनाया गया पोषण सप्ताह।

पोषण सप्ताह के अंतर्गत सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज में पोषण जागरूकता अभियान और संतुलित आहार पर परिचर्चा हुई। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राचार्य केपी गोस्वामी के निर्देश में सेहत केंद्र की नोडल आफिसर डॉ. अपर्णा पाठक के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जहां छात्र और छात्राओं ने पोस्टर प्रेजेंटेशन भी किया था। प्राचार्य केपी गोस्वामी के अनुसार, इस तरह के कार्यक्रम से लोगो में जागरूकता फैलती है और बच्चों में भी ज्ञान बढ़ता है। शरीर को जरूरत आहार के बारे में लोगों में जानकारी होनी चाहिए।

 

 

Bihar General India Local News Politics Siwan

सीवान : सरकारी अस्पताल बना कॉरपोरेट हॉस्पिटल, चिकित्सा पदाधिकारी की गई सराहना।

आज-कल पूरे बिहार में सीवान के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चर्चा हो रही है। स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था, डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज, कर्मियों की कार्यशैली, और चिकित्सा पदाधिकारी का प्रबंधन को लेकर हर तरफ सराहना हो रही है। बता दे की तीन महीने पहले अस्पताल की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन जब से अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर अंशु अंकित ने पदभार संभाला उन्होंने इस सरकारी अस्पताल की काया पलट कर रख दी। सरकार अस्पताल की स्थिति देख कर उन्होंने इसे निजी अस्पताल की तरह बनाने का सोच लिया था और …

Bihar Health India Local News Siwan

सीवान : JDU नेता को आया थ्रेट कॉल, गोली मारने की दी धमकी।

सीवान में रघुनाथपुर के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री जेडीयू नेता विक्रम कुंवर को लगातार थ्रेट कॉल आ रहे हैं। जिसके बाद रविवार को उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया और अपनी सुरक्षा की मांग की है। विक्रम कुंवर के अनुसार रविवार की शाम को वह सीवान के सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठे थे। उसी दौरान उनको एक फोन आया, जिसमें उन्हें गाली दी गई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण गोली मारने की धमकी दी गई। बता दें कि विक्रम कुंवर ने पांच दिन पहले एक ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर किया …

Bihar Crime India Local News Siwan

सीवान : रिलवे की बड़ी सूचना, 6 सितंबर तक 12 ट्रेनें रद्द की गई।

सीवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 12 से अधिक ट्रेनों को गोरखपुर-कुसुम्ही मुख्य रेलखंड के प्री-नॉन इंटरलॉकिंग काम को लेकर निरस्त किया गया है। जिस वजह से दरौंदा जंक्शन, मैरवा, सीवान जंक्शन और जीरादेई रेलवे स्टेशन पर यात्री बेहद परेशान हैं। रद्द होने वाली ट्रेनों की अगर बात करें तो 4 सितंबर तक छपरा-मथुरा एक्सप्रेस अप 22531 और डाउन 22532, 5 सितंबर तक छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस अप 15105 और डाउन 15106, 4 सितंबर तक बरौनी-जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस अप 12491 और डाउन 12492, 6 सितंबर तक गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस अप 15651 और डाउन 15652 सहित कई ट्रेनों के नाम …

Bihar General India Local News Siwan

सीवान में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन, बिजली के टूटे तार से घायल हुई थी महिला।

शुक्रवार को सिवान के पचरुखी में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग बिजली का नया तार लगाने की मांग उठा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार 11 हजार वोल्ट की बिजली का तार कई सालों से लचर अवस्था में है। कई बार बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद उन लोगों ने कोई कदम नहीं उठाया। बता दें कि शुक्रवार की रात को बिजली का तार टूट कर एक महिला के ऊपर गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। जख्मी महिला का इलाज सीवान सदर अस्पताल में करवाया जा रहा …

Bihar India Issues Local News Siwan

माले की बढ़त से बौखलाई सामंती सांप्रदायिक शक्तियां, सीवान में माले नेताओं की बैठक आयोजित।

शनिवार को सिवान के दरौली के कृष्णपाली में जिला सचिव हंसनाथ राम की अध्यक्षता में भाकपा-माले कमिटी की बैठक आयोजित की गई हैं। इस बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सह जिला प्रभारी धीरेंद्र झा ने अपनी बात रखी। उनके अनुसार अडानी घोटाला मामले में भारत के प्रधानमंत्री बयान देने के लिए तैयार नहीं है। सरकार विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग को भी नकार रही है। मोदी सरकार इंडिया गठबंधन की लोकप्रियता से घबराई हुई हैं। इसी घबराहट में वह लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। तो वही विधायक अमरजीत …

Bihar India Local News Politics Siwan

यूपी से अपहरण हुई युवती का शव बिहार के रेलवे ट्रैक पर मिला।

यूपी से अपहरण हुई एक 21 वर्षीय युवती का शव सीवान-गोरखपुर मुख्य रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया ढाला पर मिला है। खबर के अनुसार मृतक युवती के गांव के ही निवासी विजय कुमार, उसके बेटे सतीश कुमार, विजय के पिता बेचू प्रसाद पड़ोसी जवाहर लाल, रानू कुमार चंदन कुमार और अभय राज ने युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट की थी। युवती के घर वालो ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। जिसके बाद 31 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी हुआ था।,लेकीन आरोपियों ने 1 सितंबर …

Bihar Crime India Local News Siwan

प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर सीवान रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 13 ट्रेनें को रद्द किया गया।

सीवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 13 ट्रेनें को गोरखपुर-कुसुम्ही मुख्य रेलखंड पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रद्द कर दिया गया हैं। पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है। रद्द की गई ट्रेनों की अगर बात करें तो 4 सितंबर तक छपरा-मथुरा एक्सप्रेस अप 22531 और डाउन 22532 को, 5 सितंबर तक छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस अप 15105 और डाउन 15106 को, 4 सितंबर तक बरौनी-जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस अप 12491 और डाउन 12492 को, 6 सितंबर तक गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस अप 15651 और डाउन 15652 ट्रेन के सहित कई …

Bihar India Issues Local News Siwan

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen