सिवान के सभी सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 8 तक 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित किया जा रहा हैं, जिसे लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने एक शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल के तहत पहली पाली में 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विद्यार्थीयों की परीक्षा ली जाएगी। बता दें कि पहले जहा विद्यार्थीयों की उतर पुस्तिका शिक्षक द्वारा जांच करवाया जाता था, तो वही इस बार विद्यार्थीयों की उतर पुस्तिका की जांच बीआरसी में करवाई जाएगी।
सीवान : कक्षा 1 से 8 तक 20 सितंबर से होगी अर्धवार्षिक परीक्षा।
