सुल्तानपुर : तीन महीने से अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन।

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में स्थित बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में जुलाई माह में आउटसोर्सिंग से तैनात चतुर्थ श्रेणी के कमर्चारियों को तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया। बता दे की सेवा प्रदाता आई टी वर्ल्ड के माध्यम से बीते जुलाई माह में वार्ड ब्वाय, चपरासी, माली, प्लम्बर, धोबी और अन्य पदों पर 26 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति हुई थी। जिसके बाद तीन महीने से वेतन न मिलने पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने पत्र देकर वेतन की मांग की, लेकिन सीएमएस ने पत्र को लेने से ही इंकार कर दिया था।

Health India Local News Sultanpur Uttar Pradesh

सिवान : 37 एएनएम को सदर अस्पताल में दिया गया प्रशिक्षण।

सिवान में नवनियुक्त एएनएम को टीकाकरण तकनीक क्षमतावर्द्धन करने के उद्देश्य से बुधवार को सदर अस्पताल में स्थित प्रतिरक्षण कार्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के 37 एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। सभी एएनएम को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमित चंद्र मिश्रा ने टीकाकरण के हर बिदुओं पर जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षक के रूप में डीआइओ और चिकित्सक एसएमसी यूनिसेफ कामरान खान ने सभी एएनएम को तकनीकी रूप से विस्तृत जानकारी दी और उन्हे सत्रों का प्रबंधन, टीकाकरण की समय सारणी, कार्ययोजना बनाने की विधि बताई।

Bihar Health India Local News Siwan

गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, सदर अस्पताल में सड़ रहीं हैं 4 लाशें।

गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते सदर अस्पताल में कई दिनों से चार लाशें सड़ रही हैं।  जिनके बदबू से मरीज परेशान हैं और संक्रमण फैलने का डर सता रहा है। चारों शवों को इमरजेंसी वार्ड की गैलरी में रखा गया हैं, जहा जानवर शवों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फिर भी अस्पताल प्रबंधन न ही कोई कदम उठा रहे हैं और न ही कोई ठोस जवाब दे रहे हैं। बता दें कि गोपालगंज के सदर अस्पताल के इलाज और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बड़े बड़े दावे किए थे। इसके बावजूद अस्पताल …

Bihar Gopalganj Health India Issues Local News

गोपालगंज : अस्पताल व्यवस्था पर पर्यटन उद्योग संबंध समिति के सभापति ने जताई नाराजगी।

रविवार को पर्यटन उद्योग संबंध समिति के सभापति सत्यदेव दास जिला प्रशासन के साथ विभागीय मीटिंग के बाद अचानक गोपालगंज पहुंचे और जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था, इलाज पर भर्ती मरीजों के प्रति अस्पताल प्रशासन की लापरवाही देख कर उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगा कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को ठीक करने का निर्देश दिया। बता दे की निरीक्षण के दौरान मौके पर एडीएम डीएस एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Bihar Gopalganj Health India Local News Politics

सीवान : सदर अस्पताल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन।

मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में जिला गैर संचारी रोग कोषांग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवारा के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जहा वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे दवा उपलब्ध कराई गई। इस आयोजित कार्यक्रम में इलाज कराने आए 10 वृद्ध मरीजों को सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार भट्ट ने माला पहना कर सम्मानित किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच पखवारा मनाया जाएगा।

Bihar Health India Local News Siwan

अयोध्या : विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जागरूकता रैली का आयोजन।

मंगलवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जागरूकता रैली को आरंभ किया, जहा अभियान में शामिल लोगों को जिलाधिकारी ने साफ सफाई रखने और वातावारण को स्वच्छ बनाने रखने के लिए प्रेरित किया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक और दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत सरकार प्रदेश के हर गांव, ब्लॉक और जनपद को दिमागी बुखार से मुक्त कराएगी।

Ayodhya General Health India Local News Uttar Pradesh

गोपालगंज : विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता रैली, सह प्रभात फेरी निकाली गई।

गोपालगंज के बंजारी स्थित पुलिस लाइन के पास हार्ट एंड डायबिटीज अस्पताल द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी निकाली गई, जिस दौरान कई समाजसेवी डॉक्टर और स्थानीय लोग भी शामिल हुए थे। हृदय दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में हृदय रोग से बचाव को लेकर जागरूकता संदेश दिया गया। डॉ अरविंद कुमार ने इस कार्यक्रम में कहा कि भारत में 25 प्रतिशत मृत्यु का कारण हृदय रोग है। इसलिए लोगों को नियमित योग, व्यायाम और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। साथ ही तंबाकू और शराब से परहेज करना चाहिए।

Bihar Gopalganj Health India Local News

गोपालगंज : आयुष्मान भव: कार्यक्रम का आयोजन, घर-घर जाकर बनाया जाएगा हेल्थ कार्ड।

शनिवार को गोपालगंज में सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके आयुष्मान भव: कार्यक्रम की शुरुआत की, इस कार्यक्रम में कई स्वास्थ्यकर्मियों और अस्पताल प्रशासन मौजूद रहे। देश के आम नागरिकों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत की गई, जो आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनने से वंचित लोगों के घर जाकर ग्रामीण क्षेत्रों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों या फिर आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जाएगा, ताकि आयुष्मान कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य …

Bihar General Gopalganj Health India Local News

सुल्तानपुर : 132 गांवों में लंपी वायरस का कहर, 269 पशुओं में पाई गई बीमारी।

सुल्तानपुर के 132 गांवों में लंपी का वायरस पूरी तरह फैल चुका है। इस वायरस ने 269 पशुओं को अपने चपेट में ले लिया है। फिलहाल विभाग की ओर से टीकाकरण और रोग ग्रसित पशुओं का इलाज किया जा रहा हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित पशुओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है। पशुपालन विभाग के अनुसार, लंपी से ग्रसित पशु द्वारा किसी अन्य पशुओं के संपर्क में आने से यह बीमारी फैलती हैं, इसलिए सामान्य पशुओं को लंपी से ग्रसित पशुओं से करीब 400 मीटर दूर रखना चाहिए और पशुओं को कीटों से भी बचाव करना चाहिए।

Health India Issues Local News Sultanpur Uttar Pradesh

गोपालगंज : बंद ऑक्सीजन का पाइप लगाया मरीज को, शिकायत के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही।

गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सांस के मरीज को डॉक्टर ने बंद ऑक्सीजन की पाइप लगाई थी। खबर के अनुसार, सदर प्रखंड के शुक्लवा गांव निवासी मिश्री साह के बेटा को सांस की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका ऑक्सीजन पाइप बंद कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक मरीज को ऑक्सीजन नहीं दी गई और स्वास्थ्य कर्मी ऑक्सीजन लगाने की बात को बार बार टाल रहे थे। हालाकि पत्रकारों को अस्पताल में आता देख स्वास्थ्य कर्मियों ने ऑक्सीजन की सप्लाई फिर से चालू की थी।

Bihar Gopalganj Health India Issues Local News

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen