गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सांस के मरीज को डॉक्टर ने बंद ऑक्सीजन की पाइप लगाई थी। खबर के अनुसार, सदर प्रखंड के शुक्लवा गांव निवासी मिश्री साह के बेटा को सांस की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका ऑक्सीजन पाइप बंद कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक मरीज को ऑक्सीजन नहीं दी गई और स्वास्थ्य कर्मी ऑक्सीजन लगाने की बात को बार बार टाल रहे थे। हालाकि पत्रकारों को अस्पताल में आता देख स्वास्थ्य कर्मियों ने ऑक्सीजन की सप्लाई फिर से चालू की थी।
गोपालगंज : बंद ऑक्सीजन का पाइप लगाया मरीज को, शिकायत के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही।
