अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में एक संपन्न गुजराती परिवार में हुआ था। पिता का नाम अनिल चंद्र शाह और माता का कुसुम बेन था। इनके पिता का PVC पाइप का बिजनेस था। कॉलेज के दिनों से अमित शाह संघ के साथ जुड़े और कार्यकर्त्ता के रूप में काम करना शुरू कर दिया। यहीं से उनका राजनीतिक करिअर शुरू हुआ। संघ में ही अमित शाह, नरेंद्र मोदी से मिले और इन दोनों की दोस्ती समय के साथ गहरी होती चली गई। वहीं गहरी दोस्ती के कारण अमित शाह ने 1986 भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के बाद नारायणपुर वार्ड में एजेंट का पद सौंपा गया। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश की कमान दी गई। जिसका बहुत ही शानदार नतीजा रहा 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल की।
BJP के वरिष्ठ नेताओं के लिए पोस्टर चिपकाने वाला आज भारत का गृह मंत्री हैं।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen