प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 में गुजरात के छोटे से गाँव “वाडनगर” में हुआ था। पिता दामोदर दास मूलचंद और माता हिरा बेन के 6 संतान थे उनमे में से तीसरे संतान नरेन्द्र जी हैं। पिता सड़क पर व्यापार करते थे और चाय के एक दुकान थी। माँ भी परिवार की आर्थिक स्तिथि में मदद करने के लिए दूसरों के घरों में जाकर काम किया करती थी। अपने पिता के साथ चाय के स्टाल में काम करने के साथ साथ वो अपनी पढाई पर भी पूरा ध्यान देते थे और घंटों पुस्तकालय में किताबो के साथ वक़्त गुजारा करते थे। उनके स्कूल के अध्यापक और सहपाठी बताते हैं की नरेन्द्र मोदी जी एक साधारण शिष्य थे और किसी भी मुद्दे पर भाषण देने में तेज थे। वे अपने स्कूल के कार्यक्रमो और भाषणों में हिस्सा लेते थे और इसके लिए उन्हें सम्मान भी मिलते थे। 13 साल की उम्र में मोदी जी का विवाह उन्ही के गाँव में रहने वाली जशोदाबेन नाम की लड़की से करा दिया गया। मोदी जी को ये बात पसंद नहीं थी और फिर कुछ साल बाद घरेलु समस्या की वजह से उन्होंने घर ही छोड़ दिया। उसके बाद से मोदी जी ने अपना पूरा जीवन राजनीती को समर्पित किया. R.S.S. के साथ मिलकर काम करते थे। जून 2013 के लोकसभा चुनाव में BJP की ओर से नरेन्द्र मोदी जी को प्रधान मंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया. मोदी जी ने हर गाँव हर सहर में जाकर रैलियाँ की और अपनी मन की बात आम जनता के सामने रखी। प्रधानमंत्री बनने के बाद बहुत ही कम समय में नरेन्द्र मोदी जी ने अपने बेहतरीन कार्य से भारत की जनता का दिल जीत लिया है।
दूसरों के घरों में जाकर काम करने वाली माँ का बेटा देश का प्रधानमंत्री है।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen