देश का इकलौता रावण मंदिर का कपाट प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन बंद रहेंगे।


The doors of the only Ravana temple in the country will remain closed on the day of life.

22 जनवरी 2024 को आयोद्धा में होने वाली राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत के इकलौते मंदिर का कपाट तक नहीं खोला नहीं जाएगा। बता दे की यह मंदिर रावण का है, जो कानपुर में स्थित है और पूरे साल में विजयादशमी के दिन ही इस मंदिर के कपाट खोले जाते है।खबर के अनुसार, विजयादशमी के दिन लोग इस मंदिर में रावण की पूजा करते हैं और मन्नत भी मांगते हैं। वर्ष 1868 में तत्कालीन राजा ने इस मंदिर को बनाया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen