राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 उन्नाव जिले के बीघापुर के मगरायर गांव में हुआ था। श्रीवास्तव १९९३ से हास्य की दुनिया में काम कर रहे थे। श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3 में भी भाग लिया, बाद में उन्होंने कॉमेडी शो कॉमेडी का महामुकाबला में भाग लिया। 2013 में राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया। 2014 में समाजवादी पार्टी ने राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा। एक बार राजू श्रीवास्तव अनुराधा पौडवाल के शो में स्टैन्ड अप के लिए गए थे। वहां गुलशन कुमार भी आए हुए थे, उन्हें राजू का काम खूब पसंद आया। इसके बाद टी-सीरीज़ के बैनर तले उन्होंने कॉमेडी स्केचेज की ऑडियो कैसेट निकालने का फैसला किया। 'हंसना मना है' नाम से एक कैसेट आई, जिसमें उनके साथ जॉनी लीवर, सुदेश भोसले और सुरेन्द्र शर्मा जैसे कॉमेडियन्स का काम भी था। लोगों को लगता है मुंबई पहुंचने से पहले राजू ने कानपुर में बहुत शोज़ किए होंगे, लेकिन ठीक से देखें तो उन्होंने सिर्फ़ एक शो ही किया था। वो सबके यहां ऐसे ही बुलावे पर चले जाते थे, अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते, तालियां और तारीफ़े लेकर लौट आते थे। एक दिन उन्हें एक शो करने बुलाया गया जहां राजू ने अमिताभ की मिमिक्री की और पहली बार आर्गनाइजर ने जेब में 50 का नोट रख दिया। पिछले 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कई बार सुधार देखा गया। परंतु 21 सितंबर 2022 को उन्होंने ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
ऑडियो कैसेट ने राजू श्रीवास्तव को मशहूर कर दिया।
