आज हम आपको 7 तरह के खाने की चीज़ें बताएंगे जिसे अगर आप रोज़ाना अपने खाने में इस्तमाल करें तो आप का चेहरा तरो ताज़ा दिखने लगेगा।
आइए जानते हैं वो 7 खाद्य पदार्थ
- डार्क चॉकलेट - इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होने कि वजह से ये एजिंग प्रोसेस को कम कर देते है और एक्ने को भी रोकते है।
- बेल पेपर- इनके अंदर स्किन हेल्थी न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं।
- शकरकंद - स्किन को हेल्थी और चमकदार बनाता है।
- सनफ्लावर सीड- ये हमारी स्किन को UV लाइट से बचाता है और झुर्रियो को भी आने से रोकता है।
- अखरोट- ये स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज रखता है।
- ग्रीन टी - ये ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और स्किन में ग्लो बढ़ता है।
- टमाटर - ये हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाता है और स्किन की सारी परेशानियों को हटाता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen