अज्ञात शव जब्त, घटना की जांच जारी।


Investigation of murders by throwing dead body under NH-27 culvert: Mahammadpur police station area incident

बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में पुलिया के नीचे एक शव देखा गया और स्थानीय लोगों ने इसे पुलिस को सूचित किया। पुलिस का मानना है कि इस हत्या के पहले इलाके में एक युवती की हत्या हुई थी और शव को एनएच-27 के पुलिया के नीचे फेंका गया था। वर्तमान में पुलिस शव को लाकर फेंकने की आशंका के साथ दोनों हत्याओं की जांच कर रही है। युवती की मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और उसके अलावा दूसरी हत्या की जांच भी हो रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen