अयोध्या के राम मंदिर का मुख्य द्वार जन्मभूमि पथ पर मौजूद है, लेकिन इसके अलावा मंदिर के चारों ओर अलग-अलग दिशाओं में अतिरिक्त रुप से चार द्वार बनाए जाएंगे और भवन निर्माण समिति के अनुमोदन के बाद इस योजना को तीर्थ क्षेत्र ने भी हरीझंडी दे दी है। तो वही, उ. प्र. राजकीय निर्माण निगम को इस परियोजना का जिम्मा सौंपा गया है और इन द्वारों के निर्माण के लिए चिह्नित स्थानों की नाप-जोख के साथ यूपीआरएनएन के अभियंता आगणन तैयार करेंगे। जिसके बाद उस डिजाइन को तीर्थ क्षेत्र के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्य द्वार के अलावा राम मंदिर में बनेगे चार और द्वार।
