चार बच्चों की मां ने अपने ससुर से की शादी, थाने में पहुचा परिवार।


The mother of four children married her father -in -law, the family reached the police station.

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में स्थित दुबवलिया गांव की निवासी सीमा देवी ने अपने पति की मौत के 6 महीने बाद अपने चचेरे ससुर तुफानी साह से शादी कर ली। खबर के अनुसार, जब परिवार के लोगों को उनके रिश्ते की जानकारी हुई तो यह मामला थाने पहुंचा गया। सभी परिजन इस रिश्ते के विरोध थे, लेकिन सीमा के दबाव पर पुलिस वालों ने मंदिर में उनकी शादी करवा दी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen