गोपालगंज : दहेज को लेकर महिला की हत्या, तीनों आरोपी दोषी करार।


Gopalganj: Woman murdered for dowry, three accused were convicted.

वर्ष 2020 में गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में स्थित मोतीपुर चिकटोली गांव की निवासी साजिदा खातून की शादी डुमरिया महुआ टोला गांव के नूर आलम अंसारी के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद भी बीस लाख रुपए की मांग उठा कर पति, सास व परिवार के अन्य सदस्य साजिदा खातून को प्रताड़ित करने लगे और 22 मार्च 2021 को ससुरलवालों ने गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। उसी मामले में गुरुवार को अदालत ने अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत किए गए साक्ष्य के आधार पर नूर आलम अंसारी, अफसाना खातून सहित नुरैशा खातून को दोषी करार दिया है। 16 जनवरी को इस मामले में सजा की बिंदु पर सुनवाई की जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen