सोमवार को सुल्तानपुर के माननीयों की विशेष अदालत में पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 33 आरोपियों के खिलाफ खराब बिजली व्यवस्था को लेकर रोड जाम, पुलिसकर्मियों से अभद्रता, सरकारी कामकाज में बाधा सहित कई अन्य आरोपों में 21 दिसम्बर तक सुनवाई टाल दी गई हैं और अभियोजन पक्ष की गवाही में यह मामला लम्बित है। बता दें कि दो सितंबर 2008 को खराब विद्युत व्यवस्था के खिलाफ आरोपियों ने सुल्तानपुर के ख्वाजा कांप्लेक्स के सामने स्थित हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक अनूप सण्डा सहित राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, रिजवान, सबलू, रवींद्र तिवारी सहित 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर ली थी।
सुल्तानपुर : पूर्व विधायक समेत 33 आरोपियों के खिलाफ माननीयों की विशेष अदालत में सुनवाई टली।
