गोपालगंज : 80 लाख रुपए के लागत से बनेगा पूजा पंडाल, श्रुति मंदिर की दिखेगी झलक।


Gopalganj: Pooja Pandal to be built at a cost of 80 lakh rupees, Shruti temple will be seen.

गोपालगंज के स्टेशन रोड में गंडक कालोनी के पास 80 लाख रुपए के लागत से बनाई जा रही पूजा पंडाल में गुजरात के श्रुति मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। कारीगर पंडाल और मूर्ति के निर्माण में अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहे हैं। यह भव्य पंडाल राजा दल पूजा समिति की तरफ से निर्माण कराया जा रहा है। उनके अनुसार, पंडाल और मूर्ति निर्माण का काम कलकत्ता के कारीगरों को दिया गया है, जहा इस पंडाल की ऊंचाई 90 फीट और चौड़ाई 60 फीट होगी और मूर्ति की ऊंचाई 18 से 20 फिट होने वाली हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen