गोपालगंज में जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर


A fierce collision between a bus and truck full of soldiers in Gopalganj

रविवार की सुबह सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के पास NH-28 पर जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई जबकि पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आईं। घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक बस रविवार को जवानों को लेकर सुपौल चुनावी ड्यूटी मे जा रही थी. बस में करीब 30 जवान सवार थे. उसी समय विपरीत दिशा से पत्थरों से लदा एक ट्रक आ रहा था. हादसा दो गाड़ियों की टक्कर से हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य मे लग गए . घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया. पांच जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक और घायल जवानों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen