गोपालगंज के प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जहा उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया और सभी योजनाओं का काम पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने की हिदायत दी। साथ ही योजनाओं के काम में किसी प्रकार की कोताही होने पर सख्त कार्रवाई किए जाने चेतावनी भी दी। बता दे की इस बैठक में खाद्य, शिक्षा, कृषि, श्रम संसाधन, बिजली ,नल जल, राजस्व, स्वास्थ्य ,पशुपालन, मत्स्य, स्वच्छता अभियान, आपूर्ति, दाखिल खारिज ,भूमि विवाद और बाल विकास परियोजना विभागों की योजनाओं की समीक्षा की थी।
गोपालगंज : प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गई प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक।
