सुल्तानपुर गोसाईगंज थानाक्षेत्र में स्थित मधुबन गांव में बीते शुक्रवार हुए 70 वर्षीय तुलसीराम निषाद के हत्याकांड को लेकर रविवार को पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है, क्युकी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। परिजनों के अनुसार, इस हत्याकांड मामले में उन्होंने आरोपी मोनू निषाद और सोनू सिंह के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उनको एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी है। पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही हैं।
सुल्तानपुर : तुलसीराम हत्याकांड को लेकर पुलिस पर लगे गंभीर आरोप।
