सुलतानपुर : दो बाइकों की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, 3 लोग घायल।


Sultanpur: Father-son dies due to collision of two bikes, 3 injured.

शनिवार दोपहर को सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में स्थित मुसाफिरखाना-पारा मार्ग पर इसौली पुल पर दो बाइकों के बीच भीसन टक्कर हुई थी। इस सड़क हादसे में दो पिता-पुत्र की मौत हुई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे तुरंत इलाज के वास्ते अस्पताल भेजा गया हैं। मृतकों की पहचान वासी रबीउल्ला और उनके 5 वर्षीय बेटे समीर के रूप में हुई है। खबर के अनुसार, मुसाफिरखाना की ओर से तीन बाइक सवार युवक रील बनाते हुए तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे, उसी समय दूसरी तरफ से आ रही वासी रबीउल्ला की बाइक के साथ उनकी टक्कर होने से यह भयानक दुर्घटना घटी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen