भारत और अमेरिका की तीन बड़े वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

गुरुवार कोविदेश मंत्री एस जयशंकर नेलाल सागर में चुनौतीपूर्ण सुरक्षा हालात पर, इजराइल-हमास संघर्ष औरयूक्रेन के हालात परअमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सेफोन पर चर्चा की है। जिसके बाद ट्विटर पर इस बातचीत की जानकारी देते हुएअमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कीलाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमले वाणिज्यिक जहाजों सहितनिर्दोष नाविकों को भीखतरे में डालते हैं और यहअंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।लाल सागर एक प्रमुख वाणिज्यिक रस्ता है, जिससेअंतर्राष्ट्रीय व्यापारसुविधाजनक होती

भारत से रिश्तों में तनाव के बाद मालदीव और चीन के बीच समझौतों पर लगी मुहर।

भारत केप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफमालदीव केमंत्रियों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बीचबुधवार कोमालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नेचीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और इस मुलाकात के दौरानदोनों देशों ने20 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। साथ ही,व्यापक रणनीतिक साझेदारी तकअपने द्विपक्षीय संबंधों कोबढ़ाने की घोषणा भी की। बता दे की,इन समझौतों मेंआपदा जोखिम में कमी,पर्यटन सहयोग,समुद्री अर्थव्यवस्था, बेल्ट एंड रोड पहल और डिजिटल अर्थव्यवस्था में निवेश को मजबूती देना शामिल है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen