भारत समर्थक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भूटान की नेशनल असेंबली के चुनाव में पहला राउंड जीता।

भारत समर्थक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी नेभूटान मेंनेशनल असेंबली प्राइमरी चुनाव में 42.5 परसेंट वोट के साथ जीत हासिल की है। बता दे कीसंसदीय चुनाव के पहले राउंड में भूटान मेंवोटर कैंडिडेट को वोट देते हैं और उसके बादजो दो सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, वह आखिर राउंड का चुनाव लड़ेगी।फाइनलराउंड मेंदोनों पार्टी दोबारा उसी कैंडिडेट कोलड़ा सकतीहै।भूटान के संसदीय चुनाव के फाइनल राउंड की वोटिंग9 जनवरी को होने वाली है और47 सीट भूटान में है,जिसके लिए नेशनल असेंबली के चुनाव आयोजित की जाती है।

न्यूजीलैंड में रेडियो होस्ट के हत्या के प्रयास के लिए तीन खालिस्तानियों को सजा।

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में स्थितलोकप्रिय रेडियो होस्ट हरनेक सिंह की हत्या के प्रयास के लिएतीन खालिस्तानियों को साढ़े 13 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। इस मामले मेंहत्या के प्रयास का दोषी27 साल के सर्वजीत सिद्धू को पाया गया, और साथ देने के लिए दोषी44 साल के सुखप्रीत सिंह को पाया गया। 48 वर्षीय तीसरे आरोपी कोसबसे लंबी कैद की सजा में सुनाई गई है। बता दे कीरेडियो होस्ट हरनेक सिंह खालिस्तानी विचारधारा के खिलाफ बोल रहे हैं, इसलिए23 दिसंबर, 2020 कोधार्मिक चरमपंथियों ने घात लगाकर उन पर हमला किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen