on 15 Jan 2023 , Concise by PiyushChaudhary, 0 0
प्लेटफॉर्म Varaha ने Orios Venture Partners के नेतृत्व में सीड फंडिंग राउंड में 33 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग को जुटाने में ओमनिवोर, आरटीपी ग्लोबल, बेटर कैपिटल और कुणाल शाह सहित अन्य एंजेल निवेशकों की भागीदारी भी थी। Varaha के को-फाउंडर विशाल कुचानूर ने बताया कि ताजा फंडिंग का उपयोग टैलेंट हायरिंग और पूरे दक्षिण एशिया में अपने ऑपरेशन का विस्तार करने के लिए किये जाने की योजना है।
Submit