on 25 Jul 2023 , Concise by snehashukla, 0 0
ट्विटर आईएनसी के मलिक एलोन मस्क ने रविवार को संकेत देते हुए कहा की सोशल मीडिया कंपनी की रिब्रांडिंग और उसे एक नई दिशा में ले जाने के लिए, प्रतिष्ठित ब्लू-बर्ड लोगो को एक्स से रिप्लेस किया जाएगा जो कि विज्ञापनदाताओं के लौटने से धीमी गति हो गई थी। इस बदलाव के साथ ही मस्क ने हालही में स्वीकारा है कि एडवरटाइजिंग रेवन्यू पहले की तुलना में आधा रह गया है जिसके परिणाम स्वरूप और भारी क़र्ज़ के चलते ट्विटर का कैश फ्लो नकारात्मक हो चुका है। फ़ॉरेस्टर के शोध निर्देशक माइक प्राउलक्स ने रविवार को कहा कि यह कद
Submit