on 8 Feb 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
मंगलवार को आईसीसी ने जनवरी महीने के लिए मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित किया है। 2023 में शुभमन ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। पूरे वनडे सीरीज में उन्होंने 360 रन बनाए और तीन मैचों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाया। जनवरी के पांच मैचों में मोहम्मद सिराज का इकोनॉमी रेट 3.82 का रहा और वह फिलहाल वनडे में नंबर वन बॉलर है।
अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ChatGPT की टक्कर में गूगल का नया एआई चैटबॉट सर्विस Google Bard को जारी करने का घोषणा किया है। बुद्धिमत्ता, पावर और रचनात्मकता के संयोजन से लैस यह गूगल बार्ड यूजर्स के इंटरनेट और फीडबैक के आधार पर ज्ञान प्राप्त करेगा। पिछले दो साल से Google Bard के ऊपर काम किया जा रहा है। 8 फरवरी को आयोजित एक AI इवेंट में इस गूगल बार्ड को लेकर लोगों को जानकारी दी जाएगी।
गोवा के समुद्र तट पर लोगों की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोट ऑरस को तैनात किया गया। लाइफगार्ड सेवा एजेंसी के अनुसार सेल्फ ड्राइविंग रोबोट और एआई मॉनिटरिंग सिस्टम जीवन रक्षक क्षमताओं को बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने का काम करेगा। ऑरस को समुद्र तटों पर निगरानी बढ़ाने, उच्च ज्वार के दौरान पर्यटकों को सतर्क करने, भीड़ का प्रबंधन करने और तैरने वाले क्षेत्रों में गश्त करने के लिए लाइफगार्ड की तरह विकसित किया गया है।
on 7 Feb 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
मंगलवार को केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने वाले सरकार के नए बजट के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की ओर आंसू गैस के गोले छोड़े। सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने सरकार के बजट प्रस्ताव के विरुद्ध विधानसभा में बैनर लहरा कर विरोध किया और पेट्रोल डीजल पर सेस लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग की।
इस हफ्ते ऑस्ट्रिया में हिमस्खलन के कारण आठ लोगों की मौत हुई है। टायरॉल और वोरार्लबर्ग क्षेत्रों के अधिकारियों के अनुसार बर्फबारी और हवा के कारण हिमस्खलन काअसामान्य रूप से खतरनाक स्थिति बनी हुई है।भारी हिमपात के दौरान 7 स्कीयर की मौत हुई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस खतरनाक स्थिति के दौरान 200 लोग, कुछ हिमस्खलन कुत्ते और 7 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में शामिल थे।
लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश प्राइवेट जांच केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड और अन्य मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के तहत सीएचसी में आने वाले गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करा कर उनको दिए गए ई-बाउचर से वह डायग्नोसिस केंद्र पर जांच करा सकते हैं। इस योजना के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट डायग्नोसिस सेंटरों से संबद्ध कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करार किया है।
हालही में एलन मस्क के ट्विट से पता चला है कि ट्विटर को दिवालिएपन से बचाने के लिए वह टेस्ला और स्पेसएक्स में अपने कर्तव्यों को ज्यादा निभा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिग्रहण के एक सप्ताह के बाद कंपनी में बड़ी गिरावट आने पर एलन मस्क ने विज्ञापनदाताओं पर दबाव डालने वाले कार्यकर्ता समूहों को जिम्मेदार ठहराया था। गिरावट से बचने के लिए ट्विटर ने सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय के यादगार वस्तुओं की भी नीलामी कर दी है।
वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo X90 Series के तहत Vivo X90 Pro और Vivo X90 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। एक तरफ जहां MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर और 6.78 इंच फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले जैसे फिचर्स मिलेंगे। तो वही Vivo X90 में 12 जीबी LPDDR5X रैम और Sony IMX 866 प्राइमरी सेंसर जैसे फिचर्स मिलेंगे। जहा Vivo X90 Pro की कीमत 96,800 रूपए और Vivo X90 की कीमत 71,600 रूपए रखी गई हैं।
एपल ने M1 Max और M1 Pro चिपसेट वाले अपने दो MacBooks को इंडिया के सभी ऑनलाइन स्टोर और Croma, रिलायंस डिजिटल, Imagine Store जैसे रिटेल स्टोर से हटा कर इसकी बिक्री बंद कर दी है। इस MacBooks में 14 इंच और 16 इंच साइज के डिस्पे, M2 सीरीज प्रोसेसर, M2 सीपीयू, M2 Pro सीपीयू, 512GB SSD स्टोरेज, 1TB, 2TB, 4TB और 8TB जैसे फिचर्स थे। जिसकी कीमत 2,49,900 रूपए रखी गई थी।
on 6 Feb 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
तुर्की के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर 7.8 भूकंप की तीव्रता मापी गई हैं। खबर के अनुसार इस भूकंप के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई है और 16 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है। इस आपदा से निपटने के लिए भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने खोज और बचाव दल को भेजा है।
रविवार रात एक बजे अमेरिका के कोलोराडो में भयंकर गोलीबारी की घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पीड़ितों को तुरंत नजदीगी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारी पीड़ितों की पहचान करने में और अपराधी की तलाश में जुटी हुई हैं। जांचकर्ताओं इस गोलीबारी की घटना को शुक्रवार को हुई कारजैकिंग से जुड़ी हुई मान रही है।
29 जनवरी को लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां फाड़कर जलाने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोपी सलीम और सत्येंद्र कुशवाहा पर कार्रवाई की गई है। इस अपराध में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित दस लोगों के खिलाफ पीजीआई थाने में केस दर्ज किया गया था। रविवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत निरुद्ध करने का आदेश जारी किया है।
सोमवार को विधानसभा में तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने 2023-24 वर्ष के 2,90,396 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इस बजट के 17,700 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की दलित बंधु योजना के लिए आवंटित किये। साथ ही इस बजट के 36750 करोड़ रुपए अनुसूचित जातियों के स्पेशल डेवलपमेंट फंड के लिए दिया जाएगा और 12161 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग को प्रबंध किया गया है।
साल 2023 के 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत के संगीतकार रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। डिवाइन टाइड्स एल्बम के लिए रिकी केज और अमेरिका के मशहूर संगीतकार स्टीवर्ट कोपलैंड को सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। डिवाइन टाइड्स एल्बम को दोनो ने मिल कर अपने सुरो से बनाया था। इससे पहले भी रिकी केज ने 2015 और 2022 में ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है।
जनवरी से जुलाई के बीच केंद्र सरकार एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। जहा 38 फीसदी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को चार फीसदी बढोतरी के साथ 42 फीसदी किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग डीए में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार करने के बाद राजस्व पर बताया जाएगा। जिसके बाद में केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी के बाद यह प्रक्रिया लागू होगी।
रविवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए बम धमाके में पांच लोग घायल हुए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विस्फोट क्वेटा पुलिस लाइन क्षेत्र में हुआ है। सीधे सीधे इस विस्फोट में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। इसी बीच अकबर बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान एक बड़ा विस्फोट हुआ। हालाकि इसविस्फोट में कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ है।इन विस्फोट की जिम्मेदारीतहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।
उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के चाइनीज लिंक वाले एप्स के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश के बाद, सुरक्षा के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चाइनीज लिंक वाले 200 एप्स पर बैन लगा दिया है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार चाइनीज लिंक वाले एप्स को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स ने तत्काल और आपातकालीन आधार पर प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
7 फरवरी को होने वाले इस साल के सबसे बड़े इवेंट क्लाउड 11 में वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G को लॉन्च करेगा। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120Hz, डिस्प्ले पैनल एमोलेड LTPO 3.0, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13, ColorOS 13, 16 जीबी, LPDDR5x रैम, 256 जीबी, वाटर रेसिस्टेंट IP68 रेटिंग, 5,000mAh बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग जैसे फिचर्स मिलेंगे। जिसकी कीमत 61,999 रूपए रखी गई हैं।
फ्लिपकार्ट पर 20,999 रूपए कीमत वाले Realme 10 Pro 5G फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ 1,999 रूपए में खरीद सकते है। एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी डिस्काउंट और 694 रूपए प्रतिमाह ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा।यहां तक कि फोन की कंडीशन को देखते हुए 18 हजार रूपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। Realme 10 Pro 5G में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा जैसे फिचर्स मिलेंगे।
on 5 Feb 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की वजह से कई शहरों के उजड़ जाने के बाद और हजारों की संख्या में हुई मौतों के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी यह मान लिया है की देश की स्थिति कठिन होती जा रही है। बखमत, वुहलदार और लेमान शहर पर रूसी सेना कब्जे करने की कोशिश कर रही है। ताकि यूक्रेन की महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्ग को नियंत्रण कर सके।
Submit