on 3 May 2023 , Concise by SiddhiAgarwal, 0 0
मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करी। उनकी घोषणा के बाद महाराष्ट्र की सियासत में काफी बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है। महा विकास अघाड़ी का संगठन करने में पवार ने सबसे महत्वपूर्वण भूमिका निभाई थी। हाल ही में महा विकास अघाड़ी की कई रैलियों का भी आयोजन हुआ था, जिसे लोगों का बहुत समर्थन भी मिल। लेकिन पवार की इस बड़ी घोषणा के बाद महा विकास अघाड़ी दल में काफी उथल पुथलमच सकती है।
Submit