दिल्ली में BJP को एक भी लोकसभा सीट नहीं मिलने देंगे केजरीवाल।

शुक्रवार कोदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेपार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने चर्चा की के यदि आबकारी नीति मामले की जांच के संबंध में अगर उन्हेगिरफ्तार किया गया, तब वहसीएम पद से इस्तीफा दे या फिरजेल से सरकार चलाए। इस मामले में उन्हेभाजपा की साजिशों में न फंस करदिल्ली के नागरिकों की राय लेनी चाहिए।साथ ही उन्होंने अपनेपार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि भले ही वह जेल में रहे, लेकिनदिल्ली से एक भी लोकसभा सीट भाजपा को नहीं मिलनी चाहिए।

सीएम के दौरे से चिढ़े नक्सलियों ने पत्थर से कुचल से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी।

महाराष्ट्र केदंडकारण्य के जंगलों में नक्सलियों का सामना करने वाले कमांडरों कामुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेहौसला आफजाई करने भी पहुंचे थे, लेकिन उनके इस यात्रा परचिढ़े नक्सलियों नेगुरुवार कोमहाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले मेंएक 27 साल के युवककी निर्मम हत्या कर दी थी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,दंडकारण्य से 150 किलोमीटर की दूरी पर इसहत्या को अंजाम दिया गया है।नक्सलियों ने पहले एकधारदार हथियार से युवक कीहत्या की और फिर उसका सरपत्थरों सेकुचल दिया। साथ ही शव के पास नक्सलियों का एकधमकीभरा नोट मिला है, जिसमे

जमीन पर गिरे भारतीय ध्वज को उठाने वाले सिख परिवार पर खालिस्तानी समूहों का हमला।

सोमवार कोवैंकूवर दूतावास द्वाराकनाडा के एबॉट्सफोर्ड में आयोजित भारतीय उच्चायोग के एक कार्यक्रम मेंप्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिसके सदस्यों नेबाधा डालने की कोशिश की औरजमीन पर गिरे भारतीय ध्वज को उठाने वाले एक सिख परिवार पर भी हमला किया।सूत्रों से मिली जानकारीके अनुसार,पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस द्वाराएसएफजे के गुंडे और उनके वांटेड नेता कोवित्त पोषित किया जाता है। तो वही, कनाडा पुलिस और सरकार सब कुछ जान कर भीबिना किसी प्रतिक्रिया के इसे देख रही है।

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को भेजा नोटिस।

ट्विटर परप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ किए गएअपमानजनक टिप्पणी को लेकरआम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग नेकारण बताओ नोटिस जारी किया है।चुनाव आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार,इस संबंध में10 नवंबर 2023 कोभारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ सेआम आदमी पार्टी के एक्स अकाउंट पर की गई दो टिप्पणियों को लेकर एक शिकायत मिली थी।इस शिकायत में बताया गया था कीपांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen