अमेरिका में एक भारतीय परिवार की मौत, पुलिस को आत्महत्या का शक।

अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट में एक भारतीय परिवार कीगोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान37 वर्षीय पति योगेश एच नागाराजप्पा,37 वर्षीय पत्नी प्रतिभा वाई अमरनाथऔर उनका बेटा 6 वर्षीययश होनाल के रूप में हुई है। अमेरिकी पुलिस के अनुसार यह मामलाडबल मर्डर और सुसाइड का है।तीनों लोगबाल्टीमोर काउंटी के अपने घर मेंमृत पाए गए है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दे की पति पत्नी दोनों हीअमेरिका मेंसॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।विदेश मंत्रालय से मदद से अंतिम संस्कार के लिए परिजन शवों को भारत लाने की

6 महीने में 114% रिटर्न देने वाली कंपनी "जीआई इंजीनियरिंग" ₹10 के कन्वर्टिबल वारंट जारी करेगी

जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने लंबी अवधि के फाइनेंशियल रिसोर्सेस जुटाने के लिहाज से 5 करोड़ फुली कन्वर्टिबल ₹10 प्रति वारंट के फेस वैल्यू पर जारी करने का फैसला लिया है। बाजार के निवेशकों को 1 दिन में 2 फ़ीसदी का रिटर्न देने वाली जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 7 फ़ीसदी और पिछले 6 महीने में 114 फ़ीसदी का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.करीब ₹90 करोड़ के मार्केट कैप वाली जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर ₹33 और 52 हफ्ते का

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- किशोरों में सहमति से हुए संबंधों को दुष्कर्म नहीं माना जाएगा।

किशोरों में सहमति से हुए संबंधों को दुष्कर्म न माननेकी मांग से जुड़ी एक अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। इस परकोर्ट ने केंद्र से कहा है दुनिया भर में लागू इस कानून कोरोमियो और जूलिएट कानून कहा जाता है।दोनों के बीच सहमति हो और उम्र का अंतर कम हो तो यह कानूननाबालिगों में संबंधों के मामले में सुरक्षा देता है। बता दे कीयाचिका में किए गए दावे के अनुसारकिशोर जबअपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाते हैं, तब यहदुष्कर्म की श्रेणी में आता हैऔरकानूनी तौर पर ये अपराध है। कई मामलों में लड़का सजा का हकदार होत

63 दिल्ली पुलिस के जवानों पर दुष्कर्म के केस दर्ज, 13 की गिरफ्तारी, पांच साल में 312 पुलिसकर्मी सस्पेंड।

दुष्कर्म के मामले में दिल्ली पुलिस के 63 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुआ है। लेकिन इनमे से केवल 13 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया है औरकोर्ट में एक भी आरोपी दोषी साबित नहीं हुआ है। देश भर में अब तक312 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है।सस्पेंड किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में सेवेस्ट जिले के 145 पुलिसकर्मी,आउटर जिले के 72, नार्थ के 59 और पीसीआर यूनिट के 23 पुलिसकर्मी शामिल है। साथ ही106 जवान पर आपराधिक मुकदमे जैसे की63 रेप केस दर्ज है। इनमे से एक रेप केसहरियाणा पुलिस पर दर्ज है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen