on 22 Feb 2023 , Concise by PiyushChaudhary, 0 0
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस-यूक्रेन जंग पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सख्त लहजे में बयान दिया। दरअसल बाइडेन यूक्रेन के दौरे के बाद मंगलवार को पौलेंड पहुंचे। पौलेंड में देर रात आयोजित हुई एक सभा में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और नाटो यूक्रेन के साथ थे और रहेंगे, रूस की फौज बेरहम और वहशी है, लेकिन पुतिन याद रखें कि वो यूक्रेन को कभी नहीं जीत पाएंगे।
Submit