on 7 Jan 2023 , Concise by PiyushChaudhary, 0 0
ईरान में दो हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों को फांसी दी गई है। इन दोनों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान को जान से मारने का आरोप था। ईरान मे हिजाब के खिलाफ विरोध कर रहे अब तक 14 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। बता दें ये प्रदर्शन 16 सितंबर 2022 को 22 साल की युवती महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद शुरू हुए थे।
Submit