एनसीबी 135 करोड़ की ड्रग्स जब्त की, टूथपेस्ट, कपड़ों, कॉस्मेटिक ट्यूब में छिपाया गया था ड्रग्स।

एनसीबी मुंबई नेदो अलग अलग ऑपरेशन में135 करोड़ रुपएकीमत की ड्रग्स जब्त की है, जिनमे6.9 किलो कोकीन और200 किलो अल्प्राजोलम मौजूद थे। इस मामले मेंएनसीबी नेतीन विदेशी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमेदो बोलिवियन महिलाएं भी शामिल है।एनसीबी उपमहानिदेशक संजय कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार,मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में स्थितएक होटल से इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपीटूथपेस्ट, कॉस्मेटिक ट्यूब, साबुन, जूतों और मेकअप किट मेंड्रग्स को छिपा कर उसकी तस्करी कर रहे थे।

अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सूर्य ग्रहण के दिन करने वाले उपाय जानिए।

14 अक्तूबर कोसाल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहणलगने जा रहा है, जो साल का आखिरीसूर्य ग्रहण होगा।भारतीय समय के अनुसार, यहसूर्य ग्रहणरात 8 बजकर 34 मिनट से2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। हालांकिज्योतिष शास्त्र में इसग्रहण की घटना कोअशुभ माना गया है।कहा जा रहा है की इसग्रहण काल के दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलेगी। जिससे बचने के लिएग्रहण काल के दौरानगायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना होगा औरगर्भवती महिलाओ को अपने पास एक नारियल रखना चाहिए।ग्रहण खत्म होने के बाद इस नारियल कोबहते हुए जल में प्रवाहित करने स

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen