शिक्षिका ने मुस्लिम छात्रा से गोमांस खाने संबंधी पूछा सवाल।

तमिलनाडु के एकसरकारी स्कूल मेंशिक्षिका द्वारामुस्लिम छात्रा से गोमांस खाने संबंधी सवाल पूछने पर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है।बुधवार को छात्रा केमाता-पिता ने बताया कीशिक्षिकाबार बार छात्रा कोगोमांस खाने के संबंधीत सवाल पूछकर उसेपरेशान कर रही है। साथ ही उन्होंनेकक्षा में छात्रा से अपने परदे काइस्तेमाल करके दूसरे छात्रों के जूते भी साफ करवाए थे औरउनकी शिकायत सुनने के बाद स्कूल प्रमुख की प्रतिक्रियासंतोषजनक नहीं थी। यहा तक की छात्रा के खिलाफएक अन्य शिक्षक ने भीअपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen