on 8 Jan 2023 , Concise by Momisarma, 0 0
मंत्रियों की शपथ ग्रहण से पहले ही हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता को महंगे डीजल का झटका दिया है। शनिवार रात से हिमाचल प्रदेश में प्रति लीटर डीजल 3 रूपए महंगा हुआ है। शनिवार रात से आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले वैट को बढ़ाकर कर प्रति लीटर डीजल 4.40 रूपए से 7.40 कर दिया है। तो वही शिमला में प्रति लीटर डीजल 82.92 रूपए से 85.93 रुपए हो चुका है।
Submit