on 1 Jan 2023 , Concise by PiyushChaudhary, 0 0
नए साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी हमले हुए हैं। जहां श्रीनगर के हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF की 28 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। वहीं शाम राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इससे पहले पुलवामा के राजपोरा इलाके में CRPF के एक जवान से AK-47 राइफल छीन ली। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।
Submit