एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने रोल्टा इंडिया लिमिटेड के लिए दोबारा बोली लगाने की अनुमति दी।

कर्ज में डूबी रोल्टा इंडिया लिमिटेड के लिएनेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनलकी मुंबई पीठ नेदोबारा बोली लगाने की अनुमति दी है औरइस फैसले के बादरामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के लिए ऑफर का रास्ता खुल चुका है। क्युकी,रामदेव की पतंजलि नेरोल्टा इंडिया को खरीदने मेंदिलचस्पी दिखाई है।बता दें कि,पुणे में स्थितएशडन प्रॉपर्टीज की 760 करोड़ रुपएकी पेशकश को बैंकों द्वारा सबसे अधिक बोलीघोषित किए जाने केबाद पतंजलि ने 830 करोड़ रुपएनकद पेशकश की है। तो वही,रोल्टा इंडिया लिमिटेडकंपनी पर कुल कर्ज इस समय14,000 करोड़ रुपए है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने दिया इस्तीफा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की कार्रवाई के बाद, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स शिंजिनी कुमार और मंजू अग्रवाल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। अब कंपनी के बोर्ड में केवल तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शेष हैं, जिनमें अरविंद कुमार जैन, पंकज वैश्य, और रमेश अभिषेक शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डायरेक्टर्स के इस्तीफे पर कोई बयान जारी नहीं किया है। शिंजिनी कुमार ने पहले सिटीबैंक, पीडब्ल्यूसी इंडिया, और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच में काम किया है, जबकि मंजू अग्रवाल ने 34 साल त

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen