बिलकिस बानो के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को लगाई फटकार।

सोमवार कोसुप्रीम कोर्ट नेबिलकिस बानो मामले मेंगुजरात सरकार की सजा माफी के आदेश को रद्द करते हुएफैसला सुनाया है। गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से गैंगरेप सहित उसके परिजनोंकी हत्या के 11 दोषियों कोदो सप्ताह के अंदर अदालत में सरेंडर करना होगा। साथ ही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगते हुए बताया की सजा या माफी काफैसला गुजरात सरकार केअधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और सरकार ने जो आरोपियों के रिहाई का आदेश दिया था वहदूसरे के अधिकार को हड़पने का मामला माना जाता है।

संसदीय चुनाव जीतने के बाद शाकिब अल हसन ने फैन को थप्पड़ जड़ा।

बांग्लादेशक्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन नेशेख हसीना कीपार्टी सेसंसदीय चुनाव जीत लिया है और जीत के बाद भीवह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खबर के अनुसार,चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक फैन जब उनके साथसेल्फी ले रहा था, उन्होंने उसशख्स कोजोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बात दे की,क्रिकेट के मैदान में भी वह अपनेखराब व्यवहार के चलतेकाफी बदनाम हैं और कुछ दिनों पहलेवनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के साथ मैच मेंउन्होंनेटाइम आउट परएंजेला मैथ्यूज को आउट करवा दिया था। जिससे उनकीकाफी आलोचना भी हुई थी

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen