ISRO चीफ ने लिया बड़ा फैसला, अपनी आत्मकथा को नहीं करेंगे प्रकाशित।

शनिवार कोभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनके अध्यक्षएस. सोमनाथ ने एक बड़ाफैसला लेते हुए कहा की वह अपनी आत्मकथा को प्रकाशित नहीं करेंगे। उनके अनुसार,किसी संगठन केशीर्ष पद तक पहुंचने के लिएप्रत्येक व्यक्ति को कईचुनौतियों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने भी ऐसीचुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने बस अपनी आत्मकथा के जरिए उनविशेष बिंदु को सामने लाने की कोशिश की थी। बता दे कीउनके पूर्ववर्ती के. सिवन के बारे में एस. सोमनाथकी आत्मकथा मेंकुछ आलोचनात्मक टिप्पणी ओर खुलासे किए गए थे। जिसे लेकरउपजे विवाद के बाद उन्ह

1 साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में 147 प्रतिशत से अधिक की तेजी।

शेयर बाजार में शानदार रिटर्न देने वाली कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी कोखुद की ही सब्सिडियरी कंपनी सेसोलर पॉवर प्लांट का काम मिलने के बादशुक्रवार को उनकेशेयरों में7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली, जहा कंपनी केशेयरों का भाव 867.20 रुपए था। तो वहीबीते एक साल मेंकेपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों कीकीमतों में 147 प्रतिशतकी तेजी देखने को मिली है। बता दे की कंपनी के नए ऑर्डर में उन्हे5.70 मेगा वाट का सोलर पॉवर प्लांट लगाना होगा और यह ऑर्डर मिलने के बादकंपनी के पास112+ मेगा वाटसोलर पॉवर प्रोजेक्ट मौजूद ह

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen