रेल विकास निगम लिमिटेड में निकली भर्तिया, नहीं देनी होगी परीक्षा।

शिफ्ट मैनेजर समेत 61 विभिन्न पदों के लिएरेल विकास निगम लिमिटेड नेऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दे की,वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम सेउम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उन्हे किसी भी तरह कीलिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। इस आवेदन मेंचीफ क्ववालिटी एंश्योरेंस एंड क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर,कंट्रोल मैनेजर,चीफ इंटरफेस कॉर्डिनेटर,चीफ मैनेजर,BIM मैनेजर, सीनियर स्टेशन मैनेजर,निंग मैनेजर,स्टेशन शिफ्ट मैनेजर, डिप्टी क्ववालिटी एंश्योरेंससमेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इसका इंटरव्यू दिसंबर में होगा।

आईआरबी ललितपुर टोलवे ने एनएचएआई के साथ किया समझौता, 3% से अधिक चढ़ा शेयर।

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के ललितपुर-लखनादौन खंड केसंचालन,रखरखाव औरटोलिंग के लिएआईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स कीसहयोगी आईआरबी ललितपुर टोलवे नेभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथएक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जिसके बादशुक्रवार को3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथकंपनी के शेयर का भाव38.95 रुपए केलेवल पर पहुंच चुका था।आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स से मिली जानकारी के अनुसार,इस परियोजना में20 वर्षों की राजस्व-संबद्ध रियायत समय के लिएओएंडएम के लिए एनएचएआई को 4,428 करोड़ रुपए काअ

पूरे देश में हलाल पर बैन लगाने की बात पर अमित शाह ने दी अपनी सफाई।

शनिवार कोभारतीय जनता पार्टीके वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं, जिस दौरान उन्होंनेपूरे देश में हलाल-प्रमाणित चीजों पर बैन लगाने की बात पर अपनीसफाई दी है।उन्होंने बताया की"हलाल-प्रमाणित" उत्पादों की बिक्री परकेंद्र सरकार द्वाराप्रतिबंध लगाने का अब तककोई निर्णय नहीं लिया गया है। बता दे कीयोगी आदित्यनाथ द्वाराहलाल प्रमाणीकरण वाले खाद्य उत्पादों के उत्पादन,वितरण, बिक्री औरभंडारण परलगाया गया प्रतिबंधनिर्यात के

टिकट के विवाद में यूपी में कन्हैयालाल जैसी घटना को दिया अंजाम।

शुक्रवार कोप्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र में स्थितएक इंजीनियर कॉलेज के सामनेटिकट के विवाद के चलतेबीटेक छात्र लारैब हाशमी नेई-बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ सेजानलेवा हमला किया औरधार्मिक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो भी बनाया। उस विडिओ में आरोपी छात्रपैगंबर साहब के अपमान पर हमला करने की बात कह रहा था। इस घटना में घायलबस कंडक्टर कोएसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तो वही,आरोपी छात्र के गिरफ़्तारी केदौरान हुईमुठभेड़ में पुलिस की एक गोली आरोपी केपैर में लग ग

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen