भारत के साथ संबंध सुधारने की पाकिस्तान ने शुरू की पहल।

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी औरपाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाजमिलकर सरकार बनाने जा रही हैं और इससे पहलेभारत के साथ संबंध सुधारने की पाकिस्तान ने कुछसंकेत दिए हैं। बता दे की,जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बादपाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को नई दिल्ली से औरभारत ने भी अपने राजनयिक को इस्लामाबाद सेवापस बुला लिया था, लेकिन अबपाकिस्तान ने साद अहमद वारैच को चार्ज डी अफेयर बनाकर फिर सेनई दिल्ली भेज दिया है। साथ ही,इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,28 मार्च कोपाकिस्तान का नेशनल डे सिलेब्रेशननई दिल्ली स्थित

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार ने किया बड़ा खुलासा।

रविवार कोजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पूर्व सलाहकार देवेंद्र सिंह राणा ने एक बड़ा दावा करते हुए बताया कीभाजपा के साथ गठबंधन के लिएनेशनल कॉन्फ्रेंस भीबेकरार थी और2014 के बाद से उनके पार्टी नेजम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का कई बारप्रस्ताव रखा था, लेकिनभाजपा ने ही इस ऑफर को तवज्जो नहीं दी थी। बता दे की,हाल ही में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने इंडिया गठबंधन को एक बड़ाझटका देते हुएऐलान किया था की वहप्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेंगे।

एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने रोल्टा इंडिया लिमिटेड के लिए दोबारा बोली लगाने की अनुमति दी।

कर्ज में डूबी रोल्टा इंडिया लिमिटेड के लिएनेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनलकी मुंबई पीठ नेदोबारा बोली लगाने की अनुमति दी है औरइस फैसले के बादरामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के लिए ऑफर का रास्ता खुल चुका है। क्युकी,रामदेव की पतंजलि नेरोल्टा इंडिया को खरीदने मेंदिलचस्पी दिखाई है।बता दें कि,पुणे में स्थितएशडन प्रॉपर्टीज की 760 करोड़ रुपएकी पेशकश को बैंकों द्वारा सबसे अधिक बोलीघोषित किए जाने केबाद पतंजलि ने 830 करोड़ रुपएनकद पेशकश की है। तो वही,रोल्टा इंडिया लिमिटेडकंपनी पर कुल कर्ज इस समय14,000 करोड़ रुपए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen