भारत के 2024 प्रोग्राम ऑफ वर्क के प्रस्ताव का चीन ने समर्थन किया।

शुक्रवार कोजिनेवा में आयोजित निरस्त्रीकरण सम्मेलन मेंभारत ने '2024 प्रोग्राम ऑफ वर्क' का प्रस्ताव रखा था और इस दौरान चीन, अमेरिका, फ्रांस, रूस, यूके फिसिल मटीरयिल कट ऑफ ट्रीटी को लेकरराजी हो गए, लेकिनपाकिस्तानइस प्रस्ताव पर राजी नहीं हुआ औरFMCT प्रस्ताव पर साइन करने से भीसाफ इनकार कर दिया। बता दे की,फिसिल मटीरयिल कट ऑफ ट्रीटीसमझौते के तहत परमाणु हथियारों पर लगाम लगाया जाएगा , जोपूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है औरपाकिस्तान इसीपरमाणु हथियारों के दम पर हीभारत को धमकाने की कोशिश करता रहता है।

वकील पर भड़क उठे जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, पांच लाख रुपए जुर्माना लगाने की कही बात।

एक बार फिरदेश के मुख्य न्यायाधीशजस्टिस डी वाई चंद्रचूड़एक वकील पर भड़क उठे और सुनवाई के दौरानवकील द्वारा दायर जनहित याचिका खारिज करने के बाद उनपर पांच लाख रुपएजुर्माना लगाने की भी बात कही। खबर के अनुसार,CJI ने याचिकाकर्ता वकील पर भड़कते हुए कहा कि वहकिसी प्राइवेट पार्टी के इशारे पर यह सब कर रहे है। वहबहस करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कोर्ट की तरफ से उन्हेपांच लाख रुपए कानोटिस दिया जाएगा। क्युकी वहनिर्यात प्रोत्साहन क्षेत्र की प्रक्रिया पुस्तिका के अध्याय 25 को चुनौती दे रहे हैं।

अमेरिका के आलीशन बंगले में मृत पाए गए भारतीय परिवार के मर्डर केस में बड़ा खुलासा।

मंगलवार कोअमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के सैन मेटो में17 करोड़ के आलीशन बंगले में मृत पाए गए एक भारतीय परिवार केमर्डर केस को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।डेली मेल की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार,37 वर्षीय आनंद सुजीत हेनरी ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी एलिस और 4 वर्षीय जुड़वां बेटोंनीथन औरनूहको मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी। दंपत्ति की लाश बाथरूम मेंएक पिस्टल के साथ मिली थी औरदोनों बच्चों की लाश बेडरूम से बरामद की गई थी। बता दे की, यह परिवारमूलत: केरल के निवासी थे।आनंद सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे औरउस

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen