बीबीसी को कंपनी द्वारा एक नियामक फाइलिंग के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जूम ने अपने प्रेसिडेंट ग्रेग टॉम्ब के अनुबंध को अचानक से खत्म कर बिना कोई कारण बताए नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि कंपनी ने टॉम्ब को उचित मानदेय देने की बात कही है। पिछले साल जून में ग्रेग टॉम्ब ने जूम के प्रेसिडेंट का पद संभाला था। जिसके बाद ही जूम कॉल के पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत हुई थी। वह गूगल के पूर्व कर्मचारी थे।
बिना कारण जूम ने निलंबित किया अपने कर्मचारी को।
