ज़ी ने सोनी के खिलाफ कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में कंप्लेन की


Zee Complains the Company Law Tribunal against Sony

कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के खिलाफ, जी एंटरटेनमेंट अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास पहुंच गई है। जी ने NCLT से मर्जर के टर्मिनेशन को कैंसिल करने की मांग की है। जी ने ट्रिब्यूनल से कहा है कि कल्वर मैक्स के पास मर्जर एग्रीमेंट को कैंसिल करने का अधिकार नहीं है और कल्वर को टर्मिनेशन फीस के रूप में 90 मिलियन यानी करीब 748 करोड़ रुपए मांगने का हक नहीं है। इसकेे साथ ही जी ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में सोनी के फैसले के खिलाफ अपील की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen