ज़ी और सोनी का मर्जर हुआ कैंसिल।


Zee and Sonis merger cancell

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और सोनी ग्रुप ने 2021 में हुई मर्जर को रद्द कर दिया है। सोनी ग्रुप ने मर्जर प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए टर्मिनेशन लेटर भेजा है, जिसमें ZEEL से 748 करोड़ रुपए की टर्मिनेशन फीस की मांग की गई है। फाइलिंग में ZEEL ने सोनी के दावों को खारिज करते हुए ये भी बताया कि उसने लेटर के रिसीव होने के बाद बोर्ड मीटिंग की है। ZEEL ने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तय की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen