युग डेकोर कंपनी ने की बोनस शेयर देने की घोषणा।


Yug Decor Company announced a bonus share

गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी के चलते युग डेकोर लिमिटेड के शेयरों में लगभग चार फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई और इसने 93.50 रुपए के स्तर पर कारोबार किया। इसके बाद, युग डेकोर लिमिटेड के बोर्ड ने बोनस शेयर देने की घोषणा की है, जिसमें 100 शेयर रखने वाले शेयर होल्डर्स को 15 शेयर बोनस के रूप में दिए जाएंगे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 112 रुपये था और 52 हफ्ते का निचला स्तर 46 रुपए था। पिछले 5 साल में युग डेकोर लिमिटेड के शेयरों में 39 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen