आपकी बेटी हमारी बेटी योजना बेटी के जन्म पर सरकार देती है 21000 रुपये, जानें कैसे


Your daughter our daughter scheme gives the government 21000 rupees on the birth of daughter, know how

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा सरकार की एक योजना है जो 2015 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति और बीपीएल परिवारों में पैदा हुई पहली बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये की राशि जमा कराती है। इसके अलावा, किसी भी वर्ग की दूसरी बेटी होने पर भी यही राशि दी जाती है। बेटी के 18 वर्ष पूरे होने के बाद इस राशि का निकासी किया जा सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen