खजूर का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है साथ ही इसके बहुत से फायदे भी होते हैं यह लाल कलर का मीठा फल आपके लिए किसी दवाई से कम नहीं यदि आपको कहीं सूजन या जलन है तो खजूर का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है खजूर खाना कैंसर के खतरे को भी कम कर देता है यदि आपको खून की कमी है तो हर दिन चार से पांच खजूर जरूर खाएं ऐसा माना जाता है खजूर खाने से खून भी बढ़ता है
खजूर के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे
